१ या २ नहीं पुरे ३२ मासूम छात्राओं को हवस का शिकार बनाया उन्हीके शिक्षक ने।
मिजोरम चम्फाई। मिजोरम में एक शिक्षक द्वारा सरमसर करने वाला मामला सामने आया, जिसमे एक शिक्षक ने कथित तौर पर प्राथमिक
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले के तहत आने वाले साइचाल गांव के 30 वर्षीय शिक्षक को दो पीडित छात्राओं के घर वालों की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद शुकरवार को गिरफ्तार कर लिया।

और पढ़े। …………।
0 comments:
Post a Comment