दोस्त सादी का झांसा दे कर कई सालो तक दुष्कर्म कर रहा और भी एमएमएस
बनाया, विरोध करने पर, एमएमएस
के
जरिए
ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करतारहा ।

आरोपी
कंप्यूटर साइंस में पीएचडी
सीनियर
पुलिस
अफसर
ने
बताया
कि
पीडिता
मूलरूप
से
चंडीगढ
की
रहने
वाली
है।
वह
जेएनयू
से
इकनॉमिक्स में पीएचडी कर
रही
हैं
और
कैंपस
में
ही
हॉस्टल
में
रहती
हैं
जबकि
आरोपी
छात्र
सुधीर
कुमार
मूलरूप
से
बिहार
के
पटना
का
रहने
वाला
है।
उसने
जेएनयू
से
कंप्यूटर साइंस में पीएचडी
की
है।
फिलहाल
वह
मुनीरका में किराए पर
रहता
है
और
मुखर्जी नगर स्थित एक
नामी
इंस्टीट्यूट में पढाता है।
शुरूआती जांच में पता
चला
है
कि
दोनों
के
बीच
कई
साल
पहले
जेएनयू
में
मुलाकात हुई थी। फेसबुक (facebook)
और
वाट्सऎप (wats up) के जरिए दोनों
के
रिश्ते
दोस्ती
फिर
प्यार
में
बदल
गए।
पीडित
ने
पुलिस
को
दिए
बयान
में
दावा
किया
है
कि
शादी
का
झांसा
देकर
सुधीर
उससे
दुष्कर्म कर रहा था।
इस
दौरान
धोखे
से
सुधीर
ने
मोबाइल
में
एमएमएस
बना
लिया।
कुछ
महीने
पहले
जब
उसने
शादी
से
इनकार
कर
दिया
तो
पीडिता
ने
भी
उससे
बातचीत
बंद
कर
दी।
इसके
बाद
वह
पिछले
कुछ
हफ्ते
से
आए
दिन
उसे
मोबाइल
के
एमएमएस (MMS)
के
जरिए
ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता
रहा
है।
इस बात की लिखित शिकायत पीडित ने दो बार वसंत कुंज नार्थ थाने में दी।
दोनों ही बार पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराया और आरोपी के माता-पिता को
बुलाकर समझौता करा दिया था। मामला सीनियर पुलिस अफसरों के संज्ञान में उस
वक्त आया जब मंगलवार शाम पीडिता ने जेएनयू से ही 100 नंबर पर कॉल करके
पुलिस को दुष्कर्म की शिकायत की और इसके बाद लोकल पुलिस टीम हरकत में आ गई।
देर रात तक सीनियर पुलिस अफसर थाने में ही डेरा जमाए रहे। रात में ही पुलिस
ने केस दर्ज कर लिया। मुनीरका स्थित आरोपी के कमरे में दबिश दी, मगर तब तक
सुधीर फरार हो चुका था। एक टीम पटना के लिए रवाना की गई है। फिलहाल सभी
पहलुओं से जांच में पुलिस जुटी है।
0 comments:
Post a Comment