आईएस ने 30 को क़तार में खड़ा कर 'गोली मारी'
इराकी अधिकारियों का कहना है कि आईएस के चरमपंथियों ने 30 सुन्नियों को क़तार में खड़ा किया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है.
ये घटना अनबार प्रांत के हीथ क़स्बे की है जो राजधानी बग़दाद से 140 किलोमीटर उत्तर में स्थित है.
मारे गए लोग अल्बु निमिर क़बीले के थे जो सरकारी सेनाओं का साथ दे रहा है. अक्तूबर की शुरुआत में ही हीथ शहर इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के हाथ में चला गया था.

इराक़ी सेनाओं का कहना है कि वो बैजी की तरफ़ बढ़ रहे हैं, जहां देश की सबसे बड़ी तेल रिफ़ाइनरी जून से ही चरमपंथियों के क़ब्ज़े में है.
0 comments:
Post a Comment